Saturday, October 5, 2024
More
    Homeक्राइमसंदिग्ध हालात में पंचर दुकानदार का शव फांसी के फदे से लटका...

    संदिग्ध हालात में पंचर दुकानदार का शव फांसी के फदे से लटका मिला

    Manoj Kumar Yadav

    पिता ने बेटे की मौत हत्या  बताकर पुलिस से किया गहनता से जांच की मांग
    लखनऊ। थाना निगोहा क्षेत्र के उदयपुर गांव में हाइवे किनारे पंचर दुकानदार का शव सदिग्धं परिस्थितियों में गमछे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला।मंगलवार की सुबह पिता दुकान पहुंचे तो अंदर गमछे के सहारे बेटे का शव लटका देख तो चीख पड़े।पीड़ित पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।वही पिता ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुये पुलिस से गहनता से जांच की मांग की है।
    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाना पियार के सिमरा सोहरगंज निवासी मो०कासिम ने बताया उनका बेटा मो०अमजद(25) ने निगोहा के उदयपुर गांव में पेट्रोल पम्प के सामने हाइवे किनारे पंचर की दुकान चलाता था,जब कि कुछ दूर पर हरवंशखेड़ा नर्सरी में एक ढाबे के पास दूसरी पंचर की दुकान पर वो परिवार के साथ रहते थे,सोमवार की रात दुकान बंद कर बेटे मो०अमजद ने घर आकर परिवार के साथ खाना खाने के बाद देर रात दुकान पर सोने चला गया,मगंलवार की सुबह काफी देर तक बेटे के घर ना आने पर वो दुकान पहुंचा तो अंदर बाॅस के टटर में गमछे के सहारे बेटे का शव फांसी के फंदे से  लटक रहा था,ये देख उसके होश उड़ गये।
    जिसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस को सूचना दी।जानकारी के बाद मौके पर पहुंची निगोहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।वही पिता मो०कासिम ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुये गहनता से जांच की मांग की है।मृतक के परिवार में पत्नी नाजमीन व चार माह का दुधमुंहा बेटा साहिल है। इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया मृतक दुकानदार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular