Monday, September 16, 2024
More
    Homeलखनऊराज्यमंत्री की विकास कार्यों की समीक्षा में नल से नहीं निकला एक बूंद...

    राज्यमंत्री की विकास कार्यों की समीक्षा में नल से नहीं निकला एक बूंद पानी

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। मोहनलालगंज के जबरौली  गांव में  विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने अजीत पाल सिंह  राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व प्रभारी मंत्री लखनऊ शुक्रवार को पहुंचकर  आंगनबाड़ी केंद्र, बेसिक विद्यालय, पंचायत भवन पर पशु आशय केंद्र का भ्रमण कर एक कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को संबोधित किया।
    शुक्रवार को अजीत सिंह पाल राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश सबसे पहले जबरौली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां पर निरीक्षण कर पौधरोपण किया और वहीं पर पहले से लगाए गए पौधे की सिंचाई ना होने पर प्रतिदिन सिचाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री लाव लश्कर के साथ पैदल ही बेसिक विद्यालय पहुंचे वहां कक्षा में मौजूद स्कूली बच्चों से सवाल जवाब किया।
    बीडीओ गिनाते रहे उपलब्धियां टूटी मिली टाइल्स
    बीडीओ निशांत राय विद्यालय कक्ष में ही विकास कार्यों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कराए गए कार्यों में ककमरे की फर्श में लगी टाइल्स की ओर इशारा करते हुए बताया कि यह टाइल्स लगवाई गई है तभी कमरे से निकलते समय मंत्री की नजर दरवाजे पर लगी टूटी टाइल्स पर पड़ी जिस पर उन्होंने बीडीओ को फटकार लगाई।
    नहीं निकला एक बूंद पानी
    मंत्री ने बाहर आकर बच्चों के पीने के लिए लगी पानी की टोटियों की ओर इशारा करते हुए पूछा यहां पानी की टंकी को देखकर पूछा पानी आता है, तो बीडीओ ने वहां लगी टोंटियां खोल लगे जिनमें एक बूंद पानी नहीं निकला। बताया गया कि मोटर चल रही है,तो मंत्री अजीत सिंह पाल ने स्वयं जाकर टोटी खोलकर देखा और पानी ना आने पर बीडीओ समेत मौजूद सभी मातहतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई।
    पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए राज्य मंत्री ने उपस्थित लोगों को प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आपकी अपेक्षाएं और हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।
    समूह की महिलाओं एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहां की आम जनता को 2014 के पहले वह सारी सुविधाएं नहीं मुहैया थी जो 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने बच्चों और महिलाओं की कठिनाइयों को देखते हुए योजनाएं लागू की है। महिलाओं को  जंगल से लकड़ियां जाकर खाना बनाना पड़ता था रसोई गैस देखर और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए उज्जवला योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन देखकर और बड़ी संख्या में सरकार ने गांवों में शौचालयों का निर्माण कराया।
    जिससे लोगों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिली। कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल का स्वागत ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने पुष्प देकर किया।
    महिला प्रधान ने किया इंटर कॉलेज की मांग
    जबरौली की ग्राम प्रधान रेनू अवस्थी ने राज्यमंत्री से गांव में शिक्षा व्यवस्था के लिए छात्र-छात्राओं की कठिनाई को देखते हुए गांव में इंटर कॉलेज की मांग और अवैध कब्जों को हटाने की मांग भी किया। इसके बाद राज्य मंत्री का काफिला पशु आशय केंद्र की ओर चल पड़ा, जहां पर पशुओं को हरा चारा दिया जा रहा था, उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था देखी है और भूखे की मात्रा भी पूछी तथा गाय को गुड़, केला और चना खिलाया।
    मौजूद  सीडीओ रिया केजरीवाल ने बीडीओ को छायादार पीपल, बरगद, और पकड़ के 150 पौधे लगाने के निर्देश दिए. राज्यमंत्री के भ्रमण एवं कार्यों की समीक्षा के दौरान सीडीओ लखनऊ रिया केजरीवाल, बीडीओ मोहनलालगंज निशांत राय एवं इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अखिलेश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular