Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशअंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ जे 30 : विदेशी खिलाड़ियों ने खूब बहाया...

    अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ जे 30 : विदेशी खिलाड़ियों ने खूब बहाया पसीना, क्वालीफाइंग मैच आज से शुरु

     लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे 30 का आयोजन 11 मई से 18 मई तक किया जा रहा है।इस टूर्नामेंट के अंडर-18 जूनियर आईटीएफ बालक-बालिका वर्ग में शनिवार से क्वालीफाइंग मुकाबले शुरु होंगे।

    टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जाने के लिए बालक वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त टी विश्वनाथन समेत 32 खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। वहीं बालिका वर्ग में क्वालीफाइंग मुकाबलों में अनन्या जैन को शीर्ष वरीयता प्राप्त है।

    वहीं क्वालीफाइंग मुकाबले में यूक्रेन की कैरोलीना कोस्तियुकोवा को तीसरी वरीयता प्राप्त है। यूक्रेन की रहने वाली कैरोलीना इन दोनों उनके देश में हो रहे युद्ध की वजह से थाईलैंड में रहकर प्रैक्टिस कर रही हैं। कैरोलीना ने शुक्रवार को करीब 3 घंटे तक विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया।
    प्रतियोगिता में ड्रा के बारे में जानकारी देते हुए यूपीटीए के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के मुख्य ड्रा में अमरीकी खिलाड़ी समेत 22 खिलाड़ी पहले जगह बना चुके हैं। बाकी 6 वाइल्ड कार्ड 4 का फैसला क्वालीफाइंग मैच के जरिए होगा।
    इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में लखनऊ के बालक और बालिका वर्ग में कई खिलाड़ी मुख्य ड्रा में अपनी दावेदारी कल से पेश करेंगे। इन खिलाडियों में आयरा, सानिध्य धर द्विवेदी, वरुण सिंह, सासा कटियार, अरुंधति सिंह डागुर, मेहर, रोहिन राज, इक्शिता रंजन प्रमुख है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के मुख्य ड्रा के मैच 13 मई से शुरु होंगे। प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन भी उसी दिन किया जाएगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular