ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली।
नागपुर। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये।
A brilliant session for #TeamIndia 💪💪
Four wickets for @imjadeja & two wickets for @ashwinravi99 in the afternoon session as Australia are 174/8 at Tea on Day 1 of the 1st Test.
Scorecard – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/MWJLQV6qUC
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
मोहम्मद सिराज ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया, जबकि डेविड वॉर्नर अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गये। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। दरअसल, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट हासिल करने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट में भारतीय बॉलर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल कर दिया। 89 मैच में 450 विकेट पूरे किए। रविचंद्रन ने ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर एलेक्स कैरी को 36 रन पर बोल्ड किया।
That 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 when @imjadeja let one through Steve Smith's defence! 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Lj5j7pHZi3
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023