Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊजननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट ने निःशुल्क बांटी दवायें

    जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट ने निःशुल्क बांटी दवायें

    Manoj Kumar Yadav 

     लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे में जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्पस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा शिविर में आए महिला, पुरुषों व बच्चों की विभिन्न तरीके की जांच करके उन्हें न केवल उचित परामर्श दिए गए बल्कि निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में करीब 200 लोगों की जांच करवाई गई।
    इस मौके पर जननायक मेमोरियल के ट्रस्टी व मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पांडे सत्यम ने बताया जननायक मेमोरियल ट्रस्ट समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता रहता है ताकि समय व धन के अभाव में अक्सर जो गरीब लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते ऐसे लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एक ऐसा माध्यम है जहां वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं।
    उन्होंने शिविर में आए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और खान-पान में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर कार्पस स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मैनेजर अम्बिका दत्त द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, ललित दीक्षित, नवीन वर्मा, राघवेंद्र तिवारी, सरोज यादव समेत काफी संख्या लोग उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular