Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊलखनऊ ने जीता गोंडा चैलेंज कप का ख़िताब

    लखनऊ ने जीता गोंडा चैलेंज कप का ख़िताब

    लखनऊ । मैन ऑफ़ द मैच आदित्य सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने गोंडा में खेले गए अंडर-16 राज्य स्तरीय गोंडा चैलेंज कप -2023 टूर्नामेंट का ख़िताब फाइनल में जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) मुरादाबाद को सात विकेट से हराकर जीत लिया।

    गोंडा के जवाहर लाल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। डीसीए मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 100 रन का मामूली स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अंश यादव मात्र 2 रन बना सके और दिव्यांश भी 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद टीम को मोहम्मद उस्मान ने 23, अजरुद्दीन सैफी ने 21, गोविंद ने 14 रन की टिकाऊ पारी खेलकर संभाला।

    क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से खेल रहे यूपी की अंडर-16 टीम के सदस्य आदित्य सिंह ने 6 ओवर में एक मैडन के साथ 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। कार्तिकेय सिंह ने 3 ओवर में एक मैडन के साथ मात्र 3 रन देकर 3 विकेट झटके। हर्ष और मुब्बशिर को एक-एक विकेट मिला।

    जवाब में क्रिकेट एसोसएशन लखनऊ ने 20.4 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बनाते हुए मैच और विजेता ट्राफी भी जीत ली। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज कार्तिकेय सिंह (9) को सुजल सिरोही की गेंद पर वंश विश्नोई ने कैच लपक कर आउट किया। टीम की जीत में साहिल सिंह ने 26, अर्पित गोस्वामी ने 12 रन बनाये, इसके अलावा विकास मौर्या ने नाबाद 29 और अमित शर्मा ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। मुरादाबाद से सुजल सिरोही, मोहम्मद वसीम और उस्मान ने एक-एक विकेट लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular