Rajpratap Singh
लखनऊ।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ इकाई द्वारा शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद अंसारी रहे।वहीं मंत्री द्वारा समस्त ब्लाक कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। जिलाध्यक्ष व आयोजक अनुराग सिंह राठौड़ द्वारा मंत्री को संगठन के विस्तार से अवगत कराया गया।
मंत्री द्वारा शिक्षकों को उद्बोधन कर उनकी प्रत्येक समस्या को सरकार में उठाने व उनका समाधान कराने के लिए आश्वासन किया गया।तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ इकाई के संरक्षक के रूप में सदैव मार्गदर्शन देना स्वीकार किया। इस अवसर पर नवयुग डिग्री कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ मंजुला उपाध्याय लखनऊ इंटरनेशनल की उप प्रधानाध्यापक शकुन सिंह ने संगठन को पूर्ण रूप से समर्थन दिया। विकासखंड बख्शी का तालाब से अध्यक्ष आशीष मिश्रा, शैलेश शुक्ला महामंत्री,राकेश खन्ना वरिष्ठ उपाध्यक्ष,निर्दोष दीक्षित कोषाध्यक्ष,पंकज मिश्रा संगठन मंत्री,राकेश शुक्ला अनिल वर्मा व चारू चंद्र उपाध्यक्ष, शांतनु ,राधेश्याम यादव, साबिर लारी, अरुण यादव आदि कार्यकारिणी में शामिल हुए।
विकासखंड माल से अध्यक्ष कुंवर अवधेश सिंह, महामंत्री निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित सिंह ब्लॉक संरक्षक योगेंद्र दीक्षित व अनुज अवस्थी, संयुक्त मंत्री पंकज अवस्थी।मलिहाबाद से संयोजक मंजुला रानी, सह संयोजक अरविंद पांडे कुलदीप सिंह यादव,विकास सचान,विकास खण्ड गोसाईगंज से अंजना भारतीय अध्यक्ष,आशुतोष आर्य महामंत्री, संतराम कोषाध्यक्ष,काकोरी से सौरव वर्मा व हादी हसन संयोजक,संदीप श्रीवास्तव,अरशद अब्बास सहसंयोजक के साथ पूरी कार्यकारिणी ने शपथ ली।
महिला संवर्ग में रुचि अरोड़ा, तृप्ति भदोरिया, रीना गुप्ता के साथ सैकड़ों महिला शिक्षकों ने शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हादी हसन, धर्मेंद्र सिंह, मंसूर अहमद, पंकज तिवारी, नीरज मिश्रा, ज्ञान प्रताप सिंह, एसपी पाठक बालकृष्ण सिंह, ज्योति सिंह रिचा सिंह दीपक पटेल कृपाशंकर सिंह निर्दोष दीक्षित, अनुज अवस्थी पंकज अवस्थी निर्विरोध सिंह पंकज तिवारी गजेंद्र तिवारी बृजेश चतुर्वेदी राजेंद्र, संजीव श्रीवास्तव अभिषेक शुक्ला कृपाशंकर चौधरी अनिल वर्मा, आलोक प्रजापति, संजय जोशी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।