Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान चकबंदी कोर्ट से लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए और । साथ ही तहसील में आने वाले वादकारियों और ग्रामीणों के बैठने और नि:शुल्क शीतल जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मोहनलालगंज तहसील में मंगलवार को सुबह करीब 10.15 बजे राजस्व मंत्री अनूप प्रधान पहुंचे और सम्पूर्ण समाधान दिवस की समीक्षा शुरू कर आई शिकायतों का जायजा लिया। साथ ही लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद आरके आफिस, माल बाबू सहित चकबंदी कार्यालय पहुचे वहां लंबित छोटे-छोटे मुकदमों को जल्द निस्तारण करने को कहा इसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर वहाँ मौजूद रजिस्ट्री करने व कराने आये लोगों से पूछा कि क्या जमीन बेचने के समय बयान लिए जा रहे तो इस पर वहां मौजूद लोगों ने बयान लेने की बात बताई. इसके बाद खतौनी काउंटर पर पहुंचकर किसानों से पूछा खतौनी निकल रही और कितने पैसे पड़ रहे है इस वहां मौजूद लोगों ने कहा सर्वर नहीं है इसके चलते खतौनी नहीं निकल पा रही और खतौनी निकलवाई के 15 रुपये लिए जा रहे है। इसके बाद ई-काउंटर पर पहुंचकर देखा। आरके आफिस में रजिस्टर पर तारीख वार अंकन के निर्देश दिए. राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने निरीक्षण के समय मौजूद एसडीएम मोहनलालगंज डा० शुभी सिंह और तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा से कहा आप सभी का बेहतर काम है इसे और बेहतर करिए।
मंत्री ने मृतक खातेदार के वारिशों से फोन पर की बात
निरीक्षण के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने संपूर्ण समाधान दिवस के शिकायत रजिस्टर में दर्ज वरासत के लिए 24 मार्च 2022 को अतरौली गांव निवासी आवेदनकर्ता से फोन मिलाकर वारिशों से जानकारी प्राप्त किया. सभी वारिशों का नाम खतौनी पर अतरौली गांव स्थित भूमि के मृतक खातेदार कन्धई पुत्र स्व. ठाकुर के स्थान पर बिट्टो पत्नी स्व. कन्धई व बेला पत्नी दिनेश, अर्जुन पुत्र स्व. कन्धई, लवकुश पुत्र स्व. कन्धई, दिनेश के नाबालिग बच्चों कान्ती, खुशबू, सपना, अमर रावत व माता बेला पत्नी दिनेश का नाम वरासतन दर्ज है.