Saturday, September 14, 2024
More
    Homeलखनऊसपा का "अपना बूथ करो मजबूत' करो संगोष्ठी का आयोजन

    सपा का “अपना बूथ करो मजबूत’ करो संगोष्ठी का आयोजन

    Saurabh Singh

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। मंगलवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा(कोडरा रायपुर) में “अपना बूथ करो मजबूत’ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनमानस और किसान, नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में जंगलराज कायम है भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल में केवल नाम बदलने का काम करने के अलावा जनहित का कोई काम नहीं किया केवल जातियों और सम्प्रदायों को धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम कर रही है और धर्म के नाम पर ही वोट लेकर सत्ता में पहुंच कर पिछड़ों और दलितों के लिए आरक्षण पर प्रहार किया है।
    मुख्य अतिथि विधायक अम्बरीष पुष्कर ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की आगामी 2022 में सरकार बनने पर प्रदेश में सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए पेंशन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को बिजली फ्री के साथ 10लाख नौजवानों को पहली कैबिनेट में रोजगार दिया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्गों से अपील है कि भाजपा के झूठे वादों के जाल में ना फंसें। विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सभी सपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अपना बूथ करो मजबूत पर काम करने की अपील किया।
    इस अवसर पर, प्रधान लवकुश यादव, पूर्व प्रधान रामनाथ चौरसिया, इन्द्र कुमार मास्टर, कालीचरण, उदयराज, महेश कुमार, गुरुप्रसाद, रामकिशोर यादव, फुल चन्द्र, बाबूलाल, रामचन्द्र, हरीशंकर रावत, धर्मेन्द्र रावत, सकेद कुमार व सेक्टर/बूथ प्रभारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular