लखनऊ। एसीपी सर्किल मोहनलालगंज के आदेश पर मेडिकल कालेज के मानसिक रोग विभाग में इलाज करा रहे व्यक्ति से धोखाधड़ी व जालसाजी कर जमीन का इकरारनामा कराने पर पत्नी की शिकायत पर कोतवाली पर एससी-एसटी एक्ट सहित धोखाधड़ी व जालसाजी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एसीपी सर्किल मोहनलालगंज विजय राज सिंह के आदेश पर पीड़िता गुड़िया पत्नी बाबूलाल निवासी अमेठी थाना गोसाईगंज लखनऊ की शिकायत पर पति बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन की कृषि योग्य भूमि गाटा संख्या 820 स्थित ग्राम अमेठी में है जिसके 1/4 भूभाग के वह मालिक हैं जो राजस्व अभिलेखों में असंक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज है और नेशनल हाईवे के नजदीक की महंगी भूमि है।
पीड़िता गुड़िया के मुताबिक उनके पति बाबूलाल की मनोदशा ठीक ना होने के कारण उनका इलाज 1998 से मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से मानसिक विभाग में चल रहा है, दिनांक 2/12/ 2021 को सतीश कुमार चंदानी निवासी कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी, लखनऊ ने जालसाजी कर पीड़िता के पति से इकरारनामा उपरोक्त गाटा संख्या पंजीकृत करा लिया जो बही संख्या 1 जिल्द संख्या 13427 के पृष्ठ संख्या 149 से 158 तक क्रमांक संख्या 28828 पर उपनिबंधक, कार्यालय मोहनलालगंज, लखनऊ में पंजीकृत कराया है।
जिसकी धनराशि रुपए 400000 (चार लाख) व अग्रिम प्राप्त राशि रुपए 150000 चेक संख्या 0000065 जो एचडीएफसी बैंक के जरिये देना दर्शाया गया है, लेकिन पीड़िता के पति को उपरोक्त चेक के माध्यम से कोई भी धनराशि अदा नहीं की गई है। पीड़िता का पति अनुसूचित जाति का व्यक्ति है
सतीश कुमार चंदानी अनुचित लाभ लेने के लिए धोखाधड़ी और जालसाजी कर उपरोक्त इकरारनामा कराया। इसके अलावा राजू पुत्र लल्लन सिंह निवासी फतेहपुर पोस्ट अमेठी तहसील मोहनलालगंज और अशोक कुमार पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम गंगा खेड़ा मजरा महुरा कला तहसील मोहनलालगंज जिला लखनऊ उपरोक्त जालसाजी में शामिल है।
एसीपी सर्किल मोहनलालगंज विजय राज सिंह के आदेश पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी समेत एससी एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।