Sunday, October 13, 2024
More
    Homeक्राइमकाकोरी में बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर पर झोंका फायर, ट्रॉमा में भर्ती

    काकोरी में बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर पर झोंका फायर, ट्रॉमा में भर्ती

    रघुवीर शर्मा 

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में मंगलवार शाम कार सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले धर्मेंद्र पाल पर ताबड़तोड़ फायर झोंक मौके से भाग निकले। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां धर्मेंद्र की हालत अभी गंभीर बनी नाजुक बतायी जा रही है।

    पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है। साथ ही अज्ञात बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार काकोरी खुशहालगंज बेहटा निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेंद्र पाल 28 वर्ष पुत्र राम आसरे शगुन सिटी के नाम से चकौली गांव के पास प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।

     

    रोज की तरह धर्मेन्द्र पाल ऑफिस से मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे अपनी कार से घर के लिए निकला था। आफिस से थोड़ी दूर पर कार को ओवरटेक कर कुछ बदमाशों ने चकौली गांव मोड़ के पास अचानक फायर झोक दिया। गोली की आवाज से आस पास के लोगो में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हो ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं, परिजनों की ओर से अभी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की गयी है। पुलिस आपसी रंजिश व अन्य कई बिंदुओं पर टीम के जरिये जांच कर रही है।

    एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि काकोरी में देर शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र पाल को गोली मार दी गई है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है । अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई पुलिस टीमें में गठित कर दी गई हैं । बहुत जल्द अज्ञात बदमाश पुलिस की गिरफ्त कर ली जाएगी। थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को ट्रामा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा। उन्होंने कहा कि युवक की हालत अभी गंभीर नाजुक है। युवक के गर्दन पर गोली लगी है। पुलिस टीमें जल्द बदमाशों को पकड़ कड़ी से कड़ी सजा देगी ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular