लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर ने देश को सदमे में डाल दिया। अचानक से एक बेहतरीन अभिनेता के मौत की खबर ने पूरे देश को हिला दिया। लेकिन उनके जाने का दुख अभी तक हर दिल में है। इतना प्रतिभावान कलाकार का खुदकुशी करना, कई सवाल खड़े कर रहा है। इसी के चलते गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की पुलिस जांच कर रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- ‘ पोस्टमॉर्टम कहती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को फांसी लगाकर सुसाइड की है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह प्रोफेशनल लाइफ में विरोध के कारण क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे। मुंबई पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करेगी।’