अशोक सिंह
लखनऊ। नगराम के हरदोइया गांव मे मंगलवार दोपहर बाद प्रभारी निरीक्षक नगराम द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को महिला साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। महिला सुरक्षा व साइबर अपराध तथा गांव की छोटी मोटी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से नगराम पुलिस द्वारा हरदोइया व भोरा खुर्द गांव मे चौपाल के जरिये आम जनो से संवाद स्थापित कर जागरुक किया जा रहा है। मंगलवार के दिन हरदोइया गांव मे आयोजित जनता चौपाल के अवसर पर थाना प्रभारी शमीम खान द्वारा महिला सुरक्षा के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गयी।
स्कूल कालेजों को जाने वाली बालिकाए किसी अपरिचित वाहन पर न बैठें अगर जरूरी हो तो उस वाहन का पंजीखरण नंबर का फोटो लेकर अपने परिजनों को व्हाट्स एप कर दें । ग्राम प्रधान विजय चौरसिया द्वारा इस मौके पर बताया गया कि नशे की बुरी लत मे फंसे लोगों की वजह से कई परिवार तबाह हो चुके हैं ।इस अवसर पर हरदोइया गांव के पूर्व उप प्रधान बंशी लाल हरिहर वर्मा हरदोइया निवासी विपिन बाजपेयी वेद प्रकाश द्विवेदी प्रेम बाबू सतगुरू रैदास व थाने के आरक्षी मोहम्मद याकूब अंबिकेष तिवारी सुरेश यादव समेत काफी संख्या मे महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे ।