Rajpratap Singh
लखनऊ।जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का कार्यक्रम डाइट लखनऊ में सोमवार को आयोजित किया गया।जिसमें जिले केसमस्त विकास खण्ड से 77 बच्चों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया। डॉ पवन सचान प्राचार्य डायट द्वारा माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आरंभ किया। डॉ पवन सचान प्राचार्य डायट विजय प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ, आनंद प्रकाश शुक्ला,मनीष कुमार,दिव्या गुप्ता, लव प्रकाश यादव,वरिष्ठ प्रवक्ता डायट व संतोष मिश्रा जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।विज्ञान प्रतियोगिता में शिवा रावत काकोरी प्रथम, अंकिता रावत गोसाईगंज द्वितीय, सत्यम सिंह बीकेटी, तृतीय हिमांशु सिंह बीकेटी चतुर्थ, देवेश सरोजिनी नगर पंचम, लव-कुश चिनहट षष्ठ सोनी चिनहट सप्तम राज मोहनलालगंज अष्टम अंकिता सिंह बीकेटी नवम आयुष यादव बीकेटी ने दसवां स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में एसआरजी प्रीति सिंह,क्षमा सिंह व समस्त विज्ञान एआरपी उपस्थित रहे।