Saturday, October 5, 2024
More
    Homeलखनऊराजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 17 फरवरी से

    राजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 17 फरवरी से

    लखनऊ। निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश डा आर के तोमर ने बताया कि दिनांक 17 से 20 फरवरी 2023 तक राजभवन प्रांगण में आयोजित होने वाली प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 17 फरवरी, 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे किया जायेगा।

    उन्होंने सूचित किया है कि इस प्रदर्शनी में 16 फरवरी, 2023 को सदाबहार पत्तियों वाले, फूलों वाले गमलों में जाड़े के मौसमी फूलों के पौधे, गमलों के कलात्मक समूह, गमलों में लगी शाकभाजी, औषधीय/सगंध पौधें एवं बोगेनविलिया के पौधों का सजीव प्रदर्शन तथा बच्चों, महिलाओं एवं मालियों द्वारा की जाने वाली कलात्मक सज्जा, शाकभाजी, फल, कट फ्लावर, पान, शहद एवं फल संरक्षण उत्पादों आदि वर्गो में एन्ट्री कर प्रतिभागी अपने प्रदर्श यथास्थान निर्धारित पण्डाल में अपरान्ह् 02ः00 बजे तक सुसज्जित कर दें,

    जिनकी जजिंग का कार्य केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिको एवं सेवानिवृत वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों द्वारा 16.02.2023 को ही अपरान्ह् 02ः30 बजे से किया जायेगा। प्रदर्शनी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी पुष्प प्रदर्शनी समिति की वेबसाइटपर जा कर ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। प्रदर्शनी दिनांक 17 फरवरी 2023 को उद्घाटन के पश्चात् जन-सामान्य के लिए खोल दी जायेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular