Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeक्राइमनिगोहां थाने पर होली व शबे बारात को लेकर पीस कमेटी की...

    निगोहां थाने पर होली व शबे बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक

    लखनऊ।होली व शबे बारात को लेकर निगोहां थाने में शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।संचालन प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने किया।
    एसीपी राज कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से दोनो पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने  व त्यौहारो पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में एक दूसरे का सहयोग करने की भी अपील की।उन्होने परस्पर प्रेम और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की बात कही‌।पर्व के दौरान शराब पीकर हुड़दंग फैलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी‌।
    प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने कहा अफवाहो पर कत ई ध्यान ना दे।यदि कोई अफवाह फैलाता है या उपद्रव  करता है तो इसकी सूचना पुलिस को फौरन दे।पुलिस जनता की सेवा के लिये हमेशा तत्पर है।बैठक में निगोहां प्रधान अभय दीक्षित, प्रधा‌न सूर्य कुमार द्विवेदी, आईपी सिंह, अजय सिंह समेत काफी संख्या में दोनों समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular