Sunday, October 13, 2024
More
    Homeब्रेकिंग-न्यूज़शादीशुदा महिला का पुलिस ने उसके प्रेमी से कराया मिलन

    शादीशुदा महिला का पुलिस ने उसके प्रेमी से कराया मिलन

    सहिंजना गांव में रहने वाली महिला बीती 31 दिसंबर को लापता हो गई थी

    लखनऊ। घर से भागी महिला के चेहरे पर पुलिस ने उस समय मुस्कान वापस लौटा दी जब जब उसे उसके प्रेमी के साथ वापस राजी खुशी भेज दिया गया। महिला ने पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।

    कई दिन से लापता महिला की जानकारी  मिलने पर रहीमाबाद थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया था ।
    बताते चले कि रहीमाबाद थाना अंतर्गत जालामऊ सहिंजना गांव में रहने वाली महिला बीती 31 दिसंबर को लापता हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद उसके पति ने बीते शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

    प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये एक टीम गठित की गयी। जिसने 24 घंटे के अंदर ही महिला को उसके प्रेमी नरेंद्र निवासी ग्राम ग्राम भुवंरगांव निकट भोलेनाथ मंदिर थाना पारा के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया।

    पूछताछ में महिला ने बताया कि मेरे पति मुझे आए दिन प्रताड़ित करते थे। जिससे परेशान होकर मैं अपने प्रेमी के साथ घर से बिना बताए चली गई थी। मैने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी भी कर ली है। जब पुलिस ने महिला को उसके पति के साथ जाने को कहा तो उसने मना कर दिया।

    जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में आपस में सहमति कराकर महिला को उसके प्रेमी के साथ सकुशल विदा कर दिया। जिस पर महिला ने खुशी के आंसू बहाते हुये पुलिस की कार्यप्रणाली पर शुभकामनायें दी।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular