Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊसीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मनोरोगियों को मिला उपचार

    सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मनोरोगियों को मिला उपचार

    Rajpratap Singh

    लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कोविड 19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जे पी सिंह की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य व दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमें मनोचिकित्सक डॉ0 अभय सिंह द्वारा 47 मनोरोगी को उपचार प्रदान किया गया।अधीक्षक ने बताया कि शिविर मे मानसिक दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु 29 मानसिक मंदित रोगी आए थे।
    जिनमें से 12 मानसिक रोगियों का पूर्व में ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका था।इसके अतिरिक्त 9 मानसिक रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है तथा 8 मानसिक मंदित रोगी का प्रमाणपत्र जारी किया गया।इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ से मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रवि द्विवेदी,निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार,कम्युनिटी नर्स संजय कुमार,केस रजिस्ट्री असिस्टेंट आदेश पांडे, वार्ड असिस्टेंट सैयद कल्बे राजा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा भी सहयोग किया गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular