लखनऊ । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को यूपी के कई जिलों में छापेमारी जारी है। सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामलों में लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में सुबह से छापेमारी जारी है। एनआईए ने लखनऊ,प्रतापगढ़,पीलीभीत,बुलंदशहर,नोएडा सहित कई जिलों में छपा मारा। टीम ने जनपद प्रतापगढ़ के गोडे गांव में भी करवाई की जा रही है, मगर जिस नाम के युवक की तलाश में टीम गयी थी, वह पता गलत निकला।
जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि एनआईए टीम ने रात में ही छापा मारा था और टीम के लोग आज भी यहां मौजूद हैं। इसी तरह पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र स्थित पूरनपुर के अभयपुर माधोपुर गांव में एनआईए की टीम ने कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में पंजाब जेल में बंद आरोपित के घर छापेमारी कर सबूतों को इकत्रित कर ली । घर पर चौकीदार के अलावा कोई मौजूद न होने से टीम खाली हाथ वापस लौट गयी ।
पंजाबी गायक मूसेवाला मर्डर केस में हथियार की सप्लाई करने वाले के रिश्तेदार याहया पहलवान के घर जनपद बुलंदशहर में खुर्जा में चार टीमों ने छापेमारी की है। यहां पर मौजूद कई लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। नोएडा में भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की है।
आप को बताते चले कि गैंगस्टर-टेरर फंडिंग-आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में एनआईए ने यूपी, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंड़ीगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की है। रिपोट्स के अनुसार देश भर में अब तक कुल 72 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।