Monday, September 9, 2024
More
    Homeलखनऊरक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

    रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

    अशोक सिंह

    लखनऊ :- नगराम इलाके मे भाई बहन का पावन पर्व राखी का त्योहार रक्षा बंधन  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बहनों द्वारा भाइयों के माथे पर रोली चंदन का टीका लगाने के साथ आरती उतार कर कलाइयों मे रक्षा सूत्र ( राखी ) बांध कर लंबी उमर एवं सलामती की दुआ की गयी ।
    वहीं बहनों के मान सम्मान व सुरक्षा का बचन दिया गया । भाइयों द्वारा बहनों को उपहार भेंट किए गये ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular