लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को होटल आराधना इन, कुर्सी रोड, लखनऊ मे बिजली उत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन आरईसी लिमिटेड ( भारत सरकार का उद्यम) ने किया । कार्यक्रम मे भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विद्युत वितरण परियोजनाओं की जानकारी दी गयी। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना से लाभान्वित उपभोक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए ।
जादूगर सुरेश के मैजिक शो, मिस श्रुति के कठपुतली नाटक, क्विज , आरईसी द्वारा प्रदर्शित लघु वीडियो फिल्मों तथा आरईसी एवं विद्युत वितरण कंपनियों के उच्चाधिकारियों के संबोधनों के माध्यम से पारा, रजौली, पलका, आधार खेड़ा व पैकरामऊ गाँव के ग्राम प्रधानो की उपस्थिति मे लगभग 250 ग्रामीणों को बिजली के सदुपयोग के लिए जागरूक किया गया तथा सभी को ऊर्जादक्ष एलईडी बल्ब बांटा गया ।
आरईसी के वरिष्ठ मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक एनके मौर्य द्वारा बिजली बचत के लिए एलईडी बल्ब तथा उच्च रेटिंग उपकरणों के उपयोग के लिए प्रेरित करने के साथ साथ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना मे उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के लगभग सभी 98,000 गांवों में विद्युतीकरण के लिए 2250 बिजली-घर, 4 लाख 70 हजार ट्रांसफॉर्मर तथा 2 लाख किलोमीटर एचटी/एलटी लाइन के निर्माण तथा वर्ष 2017 के बाद से 1 करोड़ 40 लाख बिजली कनेक्शन प्रदान करने की सूचना प्रदान करने के साथ साथ इस पुनीत कार्य के निष्पादन मे डिस्कॉम अधिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। आरईसी के वरिष्ठ मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक एनके मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत सेवाओं की गुणवता में वृद्धि के लिए भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के लिए आरडीएसएस कार्यक्रम के अंतर्गत 35,712 करोड़ रुपये की परियोजना राशि स्वीकृत की गयी है,
जिसके लिए आरईसी लिमिटेड नोडल एजेंसी का कार्य करेगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता (सौभाग्य) श्री विवेक श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्रामीणो से बिजली के सदुपयोग की अपील की तथा बिजली से संबन्धित समस्याओं के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हेल्पलाइन न. 1912 पर त्वरित सूचना देने की बात कही। इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के जेई योगेश के साथ -साथ ग्राम प्रधान पारा श्री मतीन, ग्राम प्रधान रजौली श्यामू चौरसिया, ग्राम प्रधान पलका-साहिर खान, ग्राम प्रधान आधार खेड़ा- नरेंद्र सिंह तथा ग्राम प्रधान पैकरामऊ-सहाबत अली सहित पूर्व प्रधान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।