Friday, September 13, 2024
More
    Homeलखनऊसंस्कार गीतों की कार्यशाला संपन्न

    संस्कार गीतों की कार्यशाला संपन्न

    लखनऊ  ।  लखनऊ के तत्वावधान में आज को ईश्वर धाम मंदिर, सेक्टर 8 इंदिरा नगर लखनऊ में संस्कार गीतों की प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्कार गीतों की इस कार्यशाला की प्रशिक्षिका कुमाऊनी कोकिला, अवधी लोक गायिका श्रीमती विमल पंत जी रहीं। कार्यशाला की विशेषता है कि विमल पंत जी ने इस कार्यशाला में सभी संस्कारों पर स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत कीं।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ अशोक बनर्जी एवं डॉ उषा बनर्जी ने निभाई। श्री अशोक बनर्जी ने कहा आज के संदर्भ में इस प्रकार के कार्य करने वाली संस्थाएं सत्य ही प्रशंसनीय हैं। मैं ज्योति कलश संस्थान के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं तथा प्रशिक्षिका श्रीमती विमल पंत जी को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेविका एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा की श्रीमती शिवा सिंह जी ने ज्योति कलश संस्थान की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों को एवं प्रशिक्षिका को बधाई दी।

    संस्था की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर उषा सिन्हा ने बताया “आज हमारे समाज में सांस्कृतिक प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की ओर तेजी से आकर्षित हो रहा है। इस प्रदूषण को रोकने के लिए ऐसी कार्यशाला की आवश्यकता है। जो समाज में अपने पारंपरिक संस्कारों पर कार्य करें तथा अपने घर के बालक बालिकाओं को अपनी संस्कृति से परिचित कराएं।

    कार्यक्रम की संयोजिका एवं संस्था की महामंत्री कनक वर्मा ने कहा ऐसी कार्यशाला को आयोजित करके हम अपने समाज में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना चाहते हैं। संस्था की संरक्षक प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव ने श्रीमती विमल पंत की प्रशंसा करते हुए कहा कि विमल पंत ने सभी संस्कारों पर आधारित गीतों की अच्छी रचना की है। कार्यक्रम में कर्मठ एवं निष्पक्ष पत्रकार विवेक पांडेय एवं श्री कामरान खान को सम्मानित किया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular