23वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर एवं 24वीं सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता
लखनऊ। लखनऊ के सुनीश रावत सहित गौतम बुद्ध नगर के अक्षित भारद्वाज और बुद्धम लामा ने 23वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर एवं 24वीं सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दम दिखाते हुए तिहरे स्वर्ण पदक जीतते हुए अपनी धाक जमाई।
स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में उत्तर प्रदेश वुशू संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान लखनऊ के सुनीश रावत ने ग्रुप ए के चंगक्वान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किए। सुनीश इसके बाद दाओशू और गुनशु में भी अव्वल रहे।
दूसरी ओर गौतम बुद्ध नगर के अक्षित भारद्वाज ने ग्रुप बी के चंगक्वान, दाओशू और गुनशु में और गौतम बुद्ध नगर के ही बुद्धम लामा ने नन ग्रुप के तीनों इवेंट यानि ननक्वान, ननदाओ और ननगुन में पहला स्थान हासिल किया।
लखनऊ की मान्या कक्कड़ ने बालिका विंग चुंग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। बालक विंग चुंग में लखनऊ के आयुष्मान दीप ने लखनऊ के ही सक्षम सिंह को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। सक्षम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
अन्य स्पर्धाओं में ग्रुप बी क्यांगशू में गौतम बुद्ध नगर के हितेन भाटी ने स्वर्ण जीता। ट्रेडिशनल इवेंट के ताईचीक्वान और ताईची जियान में गौतम बुद्धनगर के आर्यमन शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
वहीं थर्ड सेट इवेंट में ताईचीक्वान में गौतमबुद्ध नगर के अनिल कुशवाहा और ताईची जियान में गौतम बुद्ध नगर के ही हर्ष भाटी ने स्वर्ण पदक जीते।
गौतम बुद्ध नगर की नैंसी भारद्वाज ने नन्क्वान और नन्गुन में अव्वल रहते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते। गौतम बुद्ध नगर की सुधा यादव ने ताईचीक्वान में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
दूसरी ओर बालिका ननक्वान में मेरठ की निशा चौधरी ने कांस्य पदक जीता। कल रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन सांडा के सभी भारवर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।