Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeक्राइमनिगोहां में डीसीएम की टक्कर से मासूम की हुई दर्दनाक मौत

    निगोहां में डीसीएम की टक्कर से मासूम की हुई दर्दनाक मौत

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। तिलक समारोह में शामिल होकर अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ साइकिल से लौट रहे मजदूर की साइकिल में तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और दंपत्ति घायल हो गए।रायबरेली जनपद के सुदौली निवासी मजदूर वासुदेव मंगलवार को अपनी पत्नी शिव कुमारी व छोटे बेटे सुशील 7 वर्ष के साथ निगोहां के नरायन खेड़ा गांव में अपने मौसा के घर तिलक समारोह में शामिल होने आए थे  जहां से वह रात करीब 10 बजे वापस लौट रहे थे तभी निगोहां के नगराम मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला, वहीं टक्कर लगने से मासूम सुशील की मौके पर मौत हो गई और दंपत्ति वासुदेव और पत्नी शिव कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
    पहुंची निगोहा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।वहीं सूचना पर घर में कोहराम मच गया।वासुदेव के बड़ी बेटी नन्दनी और बेटा आनन्द और मृतक सबसे छोटा था।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular