Wednesday, November 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशसौरभ दूबे के शानदार प्रदर्शन से पूर्वोत्तर रेलवे सेमीफाइनल में

    सौरभ दूबे के शानदार प्रदर्शन से पूर्वोत्तर रेलवे सेमीफाइनल में

    गोरखपुर । लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पुल -ए के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे टीम ने सौरभ दूबे के शानदार 79 गेंद पर 73 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम को पांच विकेट से हराकर दो अंक अर्जित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    वहीं एक अन्य रोमांचक मुकाबले में सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर दिल्ली की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को एक रन से हराकर दो अंक अर्जित किया। आज सुबह पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 39 वें ओवर में 186 रनों पर सिमट गई।

    लक्ष्य से सहीम ने 66, सावन सिंह ने 56 और अंश ने 29 रन बनाये । पूर्वोत्तर रेलवे के शिवम् दीक्षित ने तीन विकेट ,सौरभ दूबे वह सौरभ कश्यप ने दो -दो, अमित सिंह ने एक विकेट लिये।ज़बाब में पूर्वोत्तर रेलवे ने 35वे ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया. रेलवे के लिए सौरभ दूबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 रन बनाए , अन्नू 35 रन , प्रशान्त अवस्थी ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया।

    लक्ष्य के सावन सिंह ने तीन ,शशांक ने दो विकेट लिए. इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रेलवे के सौरभ दूबे को ज्योतिर्विद नरेंद्र उपाध्याय ने दिया । वहीं सेंट एंड्रयूज कालेज पर दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों मे सभी विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए । दिल्ली के गगन ने 58, उजैर ने 69, अंकुर ने 38 रन बनाए. मध्यप्रदेश के यदुवेन्द्र ने पांच विकेट लिए, मुफीस ने तीन विकेट लिया शिवम और वेदांत ने एक एक विकेट लिया।

    ज़वाब में मध्य प्रदेश की टीम 40 ओवरो आठ विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी. मध्यप्रदेश के विनय 64, समीर 32 शिवम 29 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के पैडी और विवेक ने दो -दो विकेट लिए, अखिल और अंकुर ने एक – विकेट लिए। इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिल्ली के उजैर को प्रतिष्ठित व्यवसायी वह समाजसेवी आशुतोष अग्रवाल ने दिया।

    इससे पूर्व रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आज के मैच का उदघाटन के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, उपस्थित रहे जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने बुके प्रदान कर जबकि डाक्टर एम पी सिंह ने बैज लगाकर किया ।

    इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन , संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , राजेन्द्र प्रसाद, अरविंद मिश्रा, शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर, विनोद पाठक, राकेश निभानी, अजय दूबे, अजीत श्रीवास्तव, प्रेम शाही, विवेक वर्मा तारिक

    सिद्दीकी, सैयद रेहानुलाह, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, अनूप कुमार श्रीवास्तव ,सूनील केसरवानी, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद शुक्ला, राकेश शुक्ला, गुलाम साबिर, विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव चन्द्र भान गुप्ता , डाक्टर इब्राहिम ,अमित , गणेश श्रीवास्तव, कमल , संजय सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे

    RELATED ARTICLES

    Most Popular