Friday, September 13, 2024
More
    Homeलखनऊसौराष्ट्र ने दूसरी बार तोड़ा बंगाल का सपना, बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन

    सौराष्ट्र ने दूसरी बार तोड़ा बंगाल का सपना, बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन

     कोलकाता। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज व सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने दूसरी पारी में 85 रन देकर छह विकेट लेकर  सौराष्ट्र टीम को दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का चैम्पिन बना दिया I रविवार को रणजी ट्रॉफी के फाइनल कै चौथे दिन बंगाल को नौ विकेट से हरा दिया।

    पहली पारी में 230 रन बड़ी बढ़त लेने के बाद सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल की दूसरी पारी को 241 रन पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में 230 रन बड़ी बढ़त लेने के बाद सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल की दूसरी पारी को 241 रन पर समेट दी।सौराष्ट्र को मैच जीतने के लिए 12 रन का लक्ष्य मिला। सौराष्ट्र ने 2.4 ओवर में एक विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। सौराष्ट्र की टीम दूसरी बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन का ख़िताब अपने कर लिया।

    मैच में नौ विकेट लेने वाले सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट मैन ऑफ द मैच बने जबकि टीम के अर्पित वसावड़ा रणजी सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। वसावड़ा ने इस सत्र में 907 रन बनाये।जयदेव उनादक ने अपनी कप्तानी में दूसरी बार सौराष्ट्र को चैम्पियन बनाया है । उन्होंने एक कप्तान और खिलाड़ी दोनों रूपों में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को टीन साल में दूसरी बार रणजी चैम्पियन ट्रोफी दिलाने में सफल रहे ।

    सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और शानदार शुरुआत की । इससे पहले सौराष्ट्र की जीत की उम्मीदें मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही लग गई थी। बंगाल हालांकि बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 174 रन बना सका था। उनादकट ने तीन विकेट झटके थे जबकि चेतन सकारिया ने भी इतनी ही सफलता हासिल की थी।

    दो-दो विकेट चिराग जानी और डीए जडेजा को मिले थे।इसके बाद सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन बनाकर बंगाल पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। बंगाल के लिए दूसरी पारी भी खराब रही और टीम केवल 241 रन बना सकी। ऐसे में उसे सौराष्ट्र पर मामूली 11 रनों की बढ़त मिल सकी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular