Manoj Kumar Yadav
एसपी ने पुलिसफोर्स संग पैदल गश्त कर व्यापारियों व ग्रामीणो को कराया सुरक्षा का अहसास
लखनऊ। मंगलवार की शाम लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार ने निगोहां थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ निगोहां कस्बे से लेकर स्टेशन मोड़ समेत मुख्य बाजार में पैदल गश्त किया।इस दौरान उन्होंने जहां पुलिस के सतर्क रहने का लोगों को एहसास कराया वहीं अपराधियों और खुराफाती तत्वों को भी कड़ा संदेश दिया।
एसपी ह्रदेश कुमार ने पैदल गश्त के दौरान व्यापरियों व ग्रामीणो से सवांद कर पुलिस से जुड़ी उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी ली।एसपी ने महिलाओ से सवांद कर उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया ओर किसी भी समस्याय पर महिला हेल्पलाइन समेत थाने पर बने महिला हेल्प डेस्क पर बेहिचक तत्काल शिकायत दर्ज कराने की बात कही।इस दौरान ग्रामीणो ने एसपी से पुलिस की सर्तकता व पैदल गश्त के चलते अपराधों में कमी आने की बात कही।