Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeक्राइमएसपी ग्रामीण ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

    एसपी ग्रामीण ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

    Rajpratap Singh 

    लखनऊ। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदयेश कुमार ने रविवार को थाना बीकेटी का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने हेतु थाना बीकेटी पर पहुंचते ही क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला व थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया एवं सशस्त्र गार्द द्वारा सलामी दी गई।
    वहीं एसपी ग्रामीण ने मालखाना, हवालात,कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क,मेस,बैरिक, आवासीय परिसर,शस्त्रो का निरीक्षण किया एवं अभिलेखों को अद्यावधिक करने व थाने पर उपलब्ध माल लावारिस एवं माल मुकदमाती के निस्तारण थाने के अन वर्कआउट अभियोगों का अनावरण करने, थाने के हिस्ट्रीशीटरों के भौतिक सत्यापन करने सहित थाने पर उपलब्ध जर्जर भवनों को निषप्रयोज्य घोषित कराने हेतु निर्देश दिए वहीं एसपी ने थाने के कर्मचारीगण का सम्मेलन कर उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गयीं तथा निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।
    थाने पर समस्या लेकर आने वाली जनता से सदव्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular