कमलेश वर्मा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता जीशान वली खां ने चुनाव के समय पार्टी छोड़कर सपा में शामिल होकर बसपा को एक बहुत बड़ा झटका दिया है।बसपा के मलिहाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी जीशान वली खाँ ने अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गये है।मलिहाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री खुदादाद खां के नेतृत्व में सपा के कद्दावर अब्दुल्ला आजम खां ने उनको सपा की सदस्यता दिलाई।
सपा में शामिल होने के बाद मलिहाबाद विधानसभा के काकोरी स्थित सपा कार्यालय पर शुक्रवार को जीशान वली खां का भव्य स्वागत किया गया।सपा नेता नागेंद्र सिंह यादव,राम गोपाल यादव,राशिद अली,सरोज यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह,मुईन खां,निहाल अहमद सिद्दीकी,नुजहत खां,बबलू यादव,अमान खां, सहित आदि नेताओं ने स्वागत किया।