मलिहाबाद के तहसील मैदान में 15 दिनों से चल रहे
लखनऊ। मलिहाबाद के तहसील मैदान में 15 दिनों से चल रहे मलिहाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव का समापन हुआ।
रविवार को शाइनिंग स्टार इंस्टिट्यूट की तरफ से अभिनेता सुमित बाबू के सानिध्य में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रांड एंबेसडर उन्नतिश्री ने गणेश वंदना करते हुए की।
शाइनिंग स्टार इंस्टिट्यूट के बच्चों ने श्याम बंसी बजाते हो गीत पर नृत्य कर महोत्सव में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत उन्नति श्री, प्रणव तिवारी, अक्षिता सिंह, रिद्धि जोशी,अमित कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वही पावर लेफ्टिंग प्रस्तुति उपरांत प्रथम पुरस्कार सूरज, दाऊद, आकाश पाल एवं चिंटू ने जीता। मेले में अलग-अलग जिलों से आए दुकानदारों के तरह तरह के जरूरी सामानों की जमकर खरीददारी हुई।
महोत्सव में जयपुर का लहंगा चुनरी, अमरोहा की बेड शीट, सहारनपुर का फर्नीचर, मुरादाबाद का चादर, महोत्सव की शोभा बढ़ाई।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
मलिहाबाद महोत्सव कमेटी में राम अवस्थी, गजेंद्र गौतम,बिल्लू सहित
भाजपा मंडल मंत्री राजेश लोधी ने महोत्सव में आए दुकानदारों एवं दर्शकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।