Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeक्राइमतेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, मासूम की मौत, पिता...

    तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, मासूम की मौत, पिता व ठेकेदार घायल

    Manoj Kumar Yadav

    निगोहां के मस्तीपुर गांव के कट पर मुड़ी स्कूटी में कार ने मारी जोरदार टक्कर
    लखनऊ। शुक्रवार की शाम थाना निगोहाॅ क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में हाइवे पर बने कट से अचानक मुड़ी स्कूटी में लखनऊ से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी छिटककर दूर जा गिरी ओर उसमें आगे खड़े मासूम को रौंदते हुये चालक कार सहित मौके से भाग गया। दुर्घटना में मासूम की मौके पर मौत हो गयी जब कि स्कूटी चला रहा ठेकेदार व पिता घायल हो गया।
    सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने ठेकेदार की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर करने के साथ घायल पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।वही इकलौते बेटे की मौत से घर में में कोहराम मच गया।
    निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी गीता व बेटे अरमान(6वर्ष) व बेटी महिमा के साथ रहता है, लक्ष्मी नारायण प्लबरिंग का काम करता है,शुक्रवार को उसके घर ठेकेदार चेतराम निवासी पकरी का पुल, लखनऊ अपनी स्कूटी से उसके घर आया था
    ,जिसके बाद वह ठेकेदार के साथ उसकी स्कूटी में बैठकर मासूम बेटे को कपड़े दिलाने के लिये निगोहां बाजार लेकर गया,
    जहां कपड़े दिलाने के बाद वापस घर लौट रहा था, गांव के बाहर बने रेस्टोरेंट के पास बने कट से गांव जाने के लिये ठेकेदार चेतराम ने स्कूटी मोड़ी तभी लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने स्कूटी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सहित सभी छिटककर दूर जा गिरे,जिसके बाद कार मासूम को रौंदता हुये मौके से भाग निकली।वही दुर्घटना में ठेकेदार चेतराम व पिता लक्ष्मी नारायण घायल हो गया,
    जिन्हे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिये एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने ठेकेदार की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर करने के साथ ही घायल पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी‌‌।
    इंस्पेक्टर थाना निगोहां जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही दुर्घटना करने वाली कार की तलाश शुरू कर दी गयी है।
    मासूम बेटे की मौत से घर में मचा कोहराम
    लक्ष्मी नारायण व उसकी पत्नी गीता बड़े बेटे शिवम की चार साल पहले लीवर कैसर से हुयी मौत का गम  भूला भी नहीं पायी थी कि शुक्रवार को परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, दुर्घटना में मृतक इकलौते बेटे अरमान का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,पिता लक्ष्मी नारायण व मां गीता सहित बहन महिमा का रो-रोकर बुरा हाल था,पिता बेटे के शव से लिपटकर चीख पड़ा।मौके पर मौजूद परिवार का करूणा क्रंदन देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों की आंखो से आंसू छलक पड़े।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular