Sunday, October 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशपुलिस पर फायरिंग करने वाले पशु तस्कर को STF टीम ने गिरफ्तार...

    पुलिस पर फायरिंग करने वाले पशु तस्कर को STF टीम ने गिरफ्तार किया

    पुलिस पर फायरिंग करने वाले पशु तस्कर cattle smugglers को STF टीम ने गिरफ्तार किया

    लखनऊ। पुलिस पर फायरिंग करने वाले पशु तस्कर (cattle smugglers)को STF (Special Task Force) ने गिरफ्तार किया है। जिसके ऊपर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि रात्रि में चेंकिग के दौरान जब एक पिकप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों ने अचानक अन्धा धुंध फायरिंग करने लगा। बदमाशों ने पीआरवी के अन्दर रखा मोबाइल और रुपये डैसबोर्ड से लूटकर गाली गलौज देते हुए पिकअप लेकर भाग गये। आरोपी मोनू उर्फ वाहिद रजा निवासी ग्राम लाला गुरवलिया, पोस्ट गुरवलिया, थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर, जनपद गोरखपुर के सरैंया बाजार से लगभग 100 मीटर पहले थानाक्षेत्र गुलरिहा में आने वाला है। जिस पर घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    STF (Special Task Force)

    पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चिलुआताल, गुलरिहा, शाहपुर, कैण्ट, खोराबार, रामगढ़ताल, तिवारीपुर, पिपराईच, राजघाट जनपद गोरखपुर एवं जनपद कुषीनगर में घुमन्तु पशुओं को उठाकर (विशेषतया गौवंश को) तस्करी का काम करता है। अपने वाहन से जान से मारने की नियत से उनके वाहन में टक्कर मारकर एवं अपने साथियों के साथ मिलकर यह लोग पत्थरबाजी भी करते है तथा कभी-कभी पुलिस टीम पर गोली भी चलाते हैं। STF (Special Task Force)  इसके अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular