लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, के सहयोग से संस्कृति कारवां संस्था द्वारा उप्र संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला में शुक्रवार को नृत्य नाटिका “रंगे आज़ादी” का प्रभावशाली मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र मिश्रा(पूर्व उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ) जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
ककोरी ट्रेन एक्शन एक ऐसी घटना थी जिससे युवाओं में देश के लिए मर मिटने व क्रांतिकारी आंदोलनों से जुड़ने की भावना जाग्रत हुई थी। ये प्रस्तुति देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को समर्पित है। नाटक क्रन्तिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देता है, क्योकि बहुत कुर्बानियों से मिली है हमें हमारी आजादी।
जूही कुमारी द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “रंगे आज़ादी”में जूही कुमारी,गिन्नी सहगल, निहारिका कश्यप, अंजलि सिंह, यस रॉय, कोमल प्रजापति, रवि विश्वकर्मा, विशाल श्रीवास्तव, विशाल वर्मा, सोनू कुमार, विपिन प्रताप सिंह, अमन कुमार, करन दीक्षित, प्रदीप यादव, सुन्दरम मिश्रा, श्रेयांश यादव, गौरव शाक्य ने अभिनय किया। वहीं मंच परे वस्त्र विन्यास अर्जुन सिंह, मेकअप सचिन गुप्ता, पार्श्व संगीत चन्द्रभाष सिंह, प्रकाश-अर्जुन सिंह, व सह निर्देशन निहारिका कश्यप ने किया।