Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। शुक्रवार को मोहनलालगंज कस्बे के काशीश्वर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमूल्य मत की चोट से अपने मन के प्रत्याशी को चुन सकते हैं।
मोहनलालगंज कस्बे के काशीश्वर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के निर्देशन में शुक्रवार को कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने कस्बे के लोगों को विधानसभा चुनाव में मनपसंद प्रत्याशी को चुनने के लिए कहा साथ ही खुद व आसपास के पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की बात कही।रैली कालेज प्रांगण से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख चौराहों से होते हुए तहसील, कोतवाली होकर गुजरने के बाद मौरावा रोड पर कालेज के खेल मैदान में जाकर समाप्त हुई।
कालेज के विद्यार्थियों ने निष्पक्ष मतदान के नारे लगा लोगों को वोट की कीमत बताई। कस्बा चौकी इंचार्ज राजेन्द्र यादव व एस.आई. कीर्ति सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रही।इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, अमित गौड़, रवि आनन्द मिश्रा, प्रिया अवस्थी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्रायें मौजूद रही।