बिहार के मुजफ्फरपुर में सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया परिवाद
लखनऊ। सुशांत सिंह राजपूत Sushant Suicide Case में अभिनेता सलमान खान, फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर, निर्माता एकता कपूर और संजय लीला भंसाली के सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। फिल्मी हस्तियों के खिलाफ यह केस बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्ज किया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन सभी के खिलाफ Sushant Suicide Case को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाकर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता ने अपने पत्र में अभिनेत्री कंगना रनौत को गवाह बनाया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की है।
परिवाद दायर कराने वाले वकील सुधीर ओझा ने कहा है कि एक साजिश के तहत फिल्म निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मे रिलीज नहीं होने दे रहे थे। यह लोग इंडस्टी के लोगों को भी सुशांत के खिलाफ भड.काते थे। मौका मिलने पर अपमानित करते थे।
सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया
बीते सोमवार को युवा सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही बाॅलीवुड के गाॅड फाॅदर कहे जाने वाले सितारों के खिलाफ देश भर में रोष है। सुशांत के प्रशंसक ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया के नामचीन सितारों ने भी रुपहले पर्दे के पीछे का काला सच उजागर किया है। कहा जा रहा है कि सुशांत की कामयाबी बाॅलीवुड के कुछ लोगों को रास नहीं आ रही थी, इसीलिए उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान किया गया कि एक प्रतिभावान अभिनेता को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।
पिता ने कहा, इंडस्ट्री में बन रहे हालातों से परेशान थे सुशांत
डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की थ्यौरी से इनकार करते हुए सुशांत के पिता ने भी मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। बेटे की मौत से बेहाल केके सिंह ने कहा है कि उन्हें सुशांत के तनाव में होने की जानकारी नहीं है। केके सिंह कहा है कि सुशांत इंडस्ट्री में बन रहे हालातों से परेशान थे। अभिनेता ने खुद यह बात उनसे बताई थी। केके सिंह ने बताया है कि पिछले कुछ महीनों में दो से तीन बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में चल टेंशन की वजह से वह लो (हतोत्साहित) महसूस कर रहे हैं।