kamlesh verma
लखनऊ। ब्लॉक संसाधन केंद्र मलिहाबाद में समेकित शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक के नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग एवं समर्थ एप संचालन हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र द्वारा सरस्वती पूजन कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सत्य प्रकाश पांडे एआरपी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।मास्टर ट्रेनर अरविंद दत्त शर्मा शिवनरेश सिंह और संजीव मिश्र ने सभी प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। जिसमें परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु चेक लिस्ट मॉड्यूल तथा 8 एजुकेशनल वीडियो क्लिप के माध्यम से विषय को विस्तार से वर्णित किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखंड मलिहाबाद के 100 नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।