Sunday, October 13, 2024
More
    Homeक्राइमदो घरों से चोरों ने उड़ाया लाखों की जेवर व नगदी

    दो घरों से चोरों ने उड़ाया लाखों की जेवर व नगदी

    kamlesh verma

    लखनऊ। क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों की घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद में दो मकानों में चोरों ने हाथ साफ करते हुए लाखों रुपए के जेवरात और हजारों की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। चोरों ने सबसे पहले रहीमाबाद चौराहा पर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट बचने सिंह के मकान में चोरों ने बगल के गुरदयाल के घर पर बाहर लगी लोहे की सीढ़ी के सहारे चोर गुरुदयाल के घर पर चढ़कर बचने सिंह के घर में प्रवेश किया घर में सभी लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे चोरों ने घर के मुख्य कमरे का ताला तोड़कर वहां रखा सोने का हार झुमकी मांग बिंदी तीन अंगूठी मंगलसूत्र कान के कुंडल झाला पायल कई जोड़ी कान फूल और 15000 नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब बचने जागा तो उन्होंने कमरे का ताला टूटा हुआ जाल पर पड़ा पाया तो उन्हें शंका हुई और उन्होंने कमरे का पल्ला खोला तो देखा अंदर के बक्से अलमारी के सभी ताले टूटे हुए थे यह देख उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई घर का मंजर देख उनकी पत्नी शालिनी बेहोश हो गई। परिवारी जनों ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रहीमाबाद अमीर बहादुर सिंह घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की और बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। वहीं चोरों ने उसके बाद श्रीपाल पुत्र कन्हैयालाल निवासी रहीमाबाद जिनकी हार्डवेयर की दुकान है उनके घर में पीछे के दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और घर में रखे 3 बक्से उठाकर एक बाग में ले गए जहां उनको तोड़कर बक्से में रखी 80 हजार नगद व दूसरे बक्से में रखी ज्वेलरी सोने की चैन अंगूठी मंगलसूत्र झुमकी पायल लगभग दो लाख की ज्वेलरी और श्रीपाल की पेंट में रखे 20 हजार रुपए पर हाथ साफ किया। सुबह जब श्रीपाल की मां घर में झाड़ू लगा रही थी उन्होंने देखा कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखे 3 बक्से गायब हैं यह देख वह दंग रह गए इधर-उधर खोजा तो बक्से बाग में पड़े मिले लेकिन जिसमें से सामान गायब था प्रार्थी ने जिस की तहरीर रहीमाबाद पुलिस चौकी पर दी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular