Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मोहनलालगंज के मदापुर मंदिर बाजार में स्थित कपड़े की दुकान में सेंध लगाकर घुसे चोर गल्ले में रखी 39हजार की नगदी व ढाई लाख का माल समेत कुछ दूरी पर स्थित ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर लाकर में रखे 50 हजार रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये।
निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह ने बताया उनकी मदाखेड़ा मंदिर पर स्थित बाजार की एक मार्केट में अंशिका वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है, मंगलवार की देर रात दीवार में सेंध लगाकर दुकान के अंदर घुसे चोर गल्ले में रखी 39हजार की नगदी व ढाई लाख रूपये कीमत के कपड़े चुरा लिया।
इसके अलावा उक्त बाजार में ही कुछ दूरी पर स्थित निगोहां के अनुज सोनी की सोने-चांदी की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोर लाँकर तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रूपये कीमत के जेवरात चुरा ले गयें। बुधवार की सुबह दोनों व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुयी।
पीड़ित व्यापारियों की सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनोद यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
एसीपी मोहनलालगंज राज कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर इंस्पेक्टर को चोरी की घटना के खुलासे के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।