Friday, September 13, 2024
More
    Homeलखनऊबारिश से अस्तव्यस्त जनजीवन में एसडीएम डा. शुभी सिंह ने उपलब्ध कराई...

    बारिश से अस्तव्यस्त जनजीवन में एसडीएम डा. शुभी सिंह ने उपलब्ध कराई त्वरित सहायता

    अशोक सिंह

    लखनऊ। बुधवार रात से हो रही लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया कहीं जलभराव तो कहीं लोगों के आसियाने उजड़ गये ।  बारिश से हुए नुकसान की जानकारी पाकर एसडीएम मोहनलाल गंज डा. शुभी सिंह तहसीलदार व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों को  त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
    वीती रात से हो रही बारिश की वजह से नगराम इलाके के अनैया का मजरा खरगा पुर निवासी कृष्णानंद का कच्चा घर गिर जाने की सूचना पर एसडीएम डा. शुभी सिंह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व क्षेत्रीय लेखपाल को लेकर मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को आबादी के निकट शिवाला मे बने पक्के कमरे मे शिफ्ट कर दिया गया ।
    उपजिलाधिकारी शुभी सिंह  द्वारा अपने साथ लाए गये सूखे खाद्य पदार्थ प्रभावित परिवार को बितरित किए गये । एसडीएम के आदेश पर प्रभावित परिवार को कोटेदार / राशन की दुकान से 20 किलो गेहूं व 20 किलो चावल तत्काल उपलब्ध करा दिया गया । एस डी एम ने बताया कि आर्थिक सहायता के लिए लेखपाल द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध करा दी  गयी है ।
    वहीं लगातार हो रही बारिश से बहरौली निवासी राकेश विश्वकर्मा के मकान की एक जर्जर कच्ची छत व अमेठियन पुरवा निवासी विधवा चंद्र कुमारी की तिरपाल से बनी झोपड़ी  गिर गयी । मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा शासन को छति की आंकलन रिपोर्ट भेजकर अहेतुक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया गया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular