लखनऊ।काकोरी नगर पंचायत में सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं। लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं।
सार्वजानिक शौचलय के पास लगा कूड़े कचरे का ढेर संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। लाखों रुपए की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय शो पीस बनकर रह गये है।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए खर्च कर प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर पंचायत में शौचालय का निर्माण कराया गये था। जिससे लोगों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े।
जिसकी देखरेख के लिए एक केयर टेकर को सरकार मानदेय देती है। इसके बावजूद भी शौचालय के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। लेकिन इसके विपरीत नगर पंचायत काकोरी वार्ड 2 में बने सार्वजनिक शौचालय पर ताला लटका नजर आ रहा है।
शौचालय के पिछले हिस्से में जंग लग कर जर्जर हो चुका है। समाज सेविका नीलम वर्मा ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत काकोरी के अधिशासी अधिकारी से की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस संबंध में नगर पंचायत काकोरी के अधिशासी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।