Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने के लिये जहा एक ओर पदाधिकारियो से लेकर कार्यकर्ताओं ने कमर कस रखी है तो वही मंगलवार को राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सैदापुर गांव के युवाओ ने भाजपा की प्रदेश में प्रचंड जीत की कामना के लिये गांव के हनुमान मंदिर में सोमवार को अखंड रामचरित मानस पाठ बिठाया ओर मगंलवार को समापन पर युवाओ ने हवन-पूजन कर कन्याओ को पूड़ी-सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरण कर भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा।जिसके बाद गांव के सभी लोगो ने हनुमान मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का आयोजन प्रताप नारायण मिश्रा, सत्यम मिश्रा, रितुराग मिश्रा, अमित मिश्रा, अनुज मिश्रा, राजुल मिश्रा, शिवम मिश्रा, पंकज मिश्रा और बासु मिश्रा द्वारा किया गया।