Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊकानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड मे किया किसान गोष्ठी का आयोजन

    कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड मे किया किसान गोष्ठी का आयोजन

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।नगराम के बहरौली का मजरा नेहरू नगर स्थित वर्मा ट्रेडर्स पर उर्वरक व चांद छाप उत्पादों की जानकारी के लिए आजादी का अमृत महोत्सव ( स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगा़ठ के उपलक्ष्य मे ) कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । उसके पश्चात जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया । इससे पूर्व वर्मा ट्रेडर्स द्वारा मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

    बहरौली के नेहरू नगर स्थित वर्मा ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर जगदेव वर्मा (रामू ) ने बताया कि कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा चांद छाप प्रोडक्ट की जानकारी एवं फसलों मे  उसके प्रयोग के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित किसानों को जनरल मैनेजर के एन मेहरोत्रा द्वारा फसलों मे नाइट्रोजन फास्फोरस पोटास व कीट नाशकों के प्रयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी।
    फसलों मे उर्वरक कीटनाशक प्रयोग संबंधी पूछे गये सवालों के सही जवाब देने वाले किसानों को सम्मानित किया गया ।
    कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर के एन मेहरोत्रा  सहायक जनरल मैनेजर पंकज सिंह एवं प्रशांत जयसवाल दीपक मिश्रा एवं मुख्य अतिथि अनिल कुमार वर्मा जगदेव वर्मा श्यामू वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज प्रांगण में आम नीम पीपल अमरूद व अन्य छायादार समेत पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।
    इस अवसर पर एरिया मैनेजर कृष्णकांत अग्रवाल रिटेलर वेद प्रकाश द्विवेदी वेद प्रकाश वर्मा रंजीत वर्मा अवध लाल वर्मा  प्रधान प्रतिनिधि घोड़सारा राजेश वर्मा प्रधान प्रतिनिधि बहरौली संतोष वर्मा समेत किसान गोकरन यादव नरेंद्र कुमार साहब शरण वसंत विक्रम सिंह रमाकांत हरवा दीन मुन्नू लाल जगदीश राहुल यादव राम अवध सुंदर लाल पुत्ती लाल महादेव विश्राम अरविंद पटेल समेत कई दर्जन किसान उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular