लखनऊ। सड़क व नाली निर्माण कराने की मांग को लेकर मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार के शुक्ला चौराहा के पास नागरिकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां के नागरिकों ने बताया कि सन्त एसराम इण्टर कॉलेज के सामने वाले पॉकेट में डूडा द्वारा सड़क व नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन कालोनी में कुछ हिस्से में सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है।
यहां के नागरिकों ने बताया कि पूरी कालोनी का पानी वहीं जमा होता है और बरसात के दिनों में और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। प्रदर्शन कर लोगों ने बताया कि लगभग दो माह से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन 110 फिट सड़क छोड़ दिया गया है, जिससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
इस सड़क को बनाने के लिए विधायक डॉ नीरज बोरा व डूडा निदेशक को भी पत्र भेजा गया है लेकिन वहां सिर्फ आश्वासन देते है कि जो सड़क नहीं बनी है उसे छह महीने के अंदर बन जाएगी दौरान अरुण, गजराज प्रसाद, मनोहर लाल, बाबूराम पाल, कल्लू राम, डीआर पाल सहित अन्य महिलाओं ने भी प्रदर्शन किया।