मोहनलालगंज। बुधवार को निगोहां कस्बे में क्यूब हाइवेज और लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड, निगोहां टोल प्लाजा के द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्धघाटन निगोहां थाना प्रभारी विनोद यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। इस निःशुल्क केंद्र में टोल्वे द्वारा 10 कंप्यूटर, 11 कंप्यूटर चेयर और टेबल, 10 यूपीएस, सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन, एक एसी फुल टाइम कंप्यूटर शिक्षक, व्हाइट बोर्ड तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इसके अलावा कस्बे के सत्यनारायण इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए 25 बेंच और डेस्क उपलब्ध कराया गया।क्यूब हाइवेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिबाशीस साहू ने बताया कि निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर स्थापित होने से निगोहां क्षेत्र के छात्र – छात्राओं सहित आस पास के सभी गांव के छात्र – छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ मिलेगा।
गांव के अन्य युवक तथा युवतियाँ भी निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ ले सकेंगी। परियोजना महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह भाटी के द्वारा उपस्थित छात्र -छात्राओं से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए इस केंद्र में रजिस्ट्रेशन करायें और इस ब्यवस्था का लाभ उठायें। कार्यक्रम में टोल मैनेजर राकेश सिंह, धीरज श्रीवास्तव व कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित व छात्र -छात्रायें मौजूद रहे।