प्रादेशिक स्तरीय अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ के अध्यक्ष पद पर राम कुमार वर्मा व महामंत्री पद पर सन्दीप सिंह निर्वाचित
लखनऊ। अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ, उ०प्र० का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं पदाधिकारियों का चुनाव, उद्यान भवन प्रेक्षागृह मेंसम्पन्न हो गया। निर्वाचन से पूर्व चुनाव में शामिल सभी प्रत्याशियों द्वारा संघ को मजबूत बनाने की दिशा में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये तथा इसके अलावा संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव ने पिछले कार्यकाल में हुई गतिविधियों से संघ के सभी सदस्यों को अवगत कराया।
प्रादेशिक स्तरीय चुनाव के अन्तर्गत अध्यक्ष पद पर राम कुमार वर्मा और महामंत्री पद हेतु सन्दीप सिंह निर्वाचित हुए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्दीप कुमार प्रभाकर, उपाध्यक्ष सुरेश मिश्रा, संयुक्त मंत्री नवनीत कुमार त्रिपाठी एवं कोषाध्यक्ष पूनम रावत निर्वाचित घोषित हुए।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा. आर. के. तोमर द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है कि सभी के सहयोग से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मैं आशा करता हूं कि संघ के नवनिर्वाचित सदस्य अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
चुनाव पर्यवेक्षक शेष श्रीवास्तव, सहायक लेखाधिकारी की देख-रेख में सम्पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया गया। इस चुनाव प्रक्रिया में प्रदेश के कृषि विभाग के केजी परासरी तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अम्बिका नाथ सिंह एवं संजीव सिंह चौहान ने मतदान अधिकारी की भूमिका निभायी। संघ के इस चुनाव में 06 पदों हेतु 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जाँच की, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये।
नवनिर्वाचित संघ के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सदस्य एवं विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अधिवेशन में मुख्य रूप से संघ के पूर्व संरक्षक दूधनाथ मिश्रा एवं बसन्त प्रसाद मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव तथा पूर्व मीडिया प्रभारी आशेन्द्र कुमार साथ-साथ प्रदेश के प्रत्येक मण्डलों एवं जनपदों से आये वर्ग-1, 2 व 3 के उद्यान निरीक्षक, सदस्य के रूप में भारी संख्या में मौजूद रहे।