Manoj Kumar Yadav
भव्य भण्डारे का हुआ आयोजन, बजते रहे श्री राम के भजन
लखनऊ। 2022 विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने सभी विपक्षी दलों को पटखनी देते हुए प्रचंड जीत हासिल करी है। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही प्रदेश भर में भाजपा समर्थकों में अलग उल्लास देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में लखनऊ के उत्तरी ज़ोन ने मंगलवार को भव्य भण्डारे का आयोजन किया। 2022 विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से उत्तर इलाके के प्रत्याशी डॉक्टर नीरज बोरा लगातार दूसरी विधायक निर्वाचित हुए हैं। बीजेपी की जीत से हर्षोल्लाहित जानकीपुरम इलाके में भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया।
आयोजन में उत्तर सीट के विजयी विधायक डॉक्टर बोरा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। भगवान राम व हनुमान के पूजन से प्रारंभ हुए इस भण्डारे में पहुँच श्री बोरा ने प्रसाद ग्रहण किया व आवाहन किया कि लखनऊ उत्तर की जनता के विकास हेतु वह हर कदम को उठाने के लिए तैयार है। पार्टी समर्थकों, कार्यकर्ताओ समेत उत्तरी जनता को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जनता ने मुझे दोबारा अपना प्रतिनिधि चुना है और मैं उनके विश्वास को कभी टूटने नही दूँगा।
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अहम भूमिका निभा रहे जानकीपुरम निवासी विपिन शर्मा ने कहा कि हम एक बार फिर कमल खिलाने में सफल हुए है जिसका श्रेय यकीनन हमारे क्षेत्र के विश्वास और विकास को जाता है और यह तब संभव हो पाया है जब हम डॉक्टर बोरा जैसा प्रतिनिधि चुन पाए है। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, सिंपल दीक्षित, अभिलाष मिश्रा, सूरज शर्मा, केशव राजपूत, बृजेश तिवारी, मोहम्मद जावेद, मानवेन्द्र सिंह, कुलदीप शर्मा, राजन सिंह, अर्जुन सिंह व आदर्श पटेल समेत सैकड़ो भाजपा समर्थक/कार्यकर्ता शामिल रहे।