लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में चल रही यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स ने लखनऊ फालकन्स को हरा दिया है । इस मैच में लखनऊ टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार व टीम पूरी तरह से फेल रही, जबकि नोएडा सुपर किंग्स से पीयूष चावला ने बहुत ही शानदार गेदबाजी की।
बताते चले कि बुधवार को खेले गए मुकाबले में बारिश के चलते मैच 12-12 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर महज 100 रन बना पाई । जवाब में नोएडा सुपर किंग्स ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। लखनऊ फालकन्स की यह दूसरी हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फालकन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभय चौहान सिर्फ (01) ही रन बना सके। हर्ष त्यागी (08)और समर्थ सिंह ने 21 गेंद पर 32 रन की पारी खेली।
लखनऊ के कप्तान प्रियम गर्ग ने 14 गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने।
रिंकू सिंह की मेरठ मावरिक्स की लगातार दूसरी जीत, डकवर्थ लुइस से काशी रुद्रास विजयी
कार्तिकेय सिंह 12 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाया। नोएडा से पीयूष चावला ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए ।
लक्ष्य का पीछा करने आई नोएडा सुपर किंग्स की भी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही। नोएडा ने 56 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान नितीश राणा फ्लॉप रहे और 8 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।
मोहम्मद शरीम ने 11 गेंद पर 20 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। आखिरी 11 गेंद पर 21 रन चाहिए थे। प्रशांत वीर ने 9 गेंद पर नाबाद 16 और बॉबी यादव ने सात गेंद पर नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी ।
आखिरी ओवर काफी रोमांचक हो गया था, नोएडा टीम ने किसी तरह आखिरी गेंद पर जाकतर मुकाबला अपने नाम कर लिया। लखनऊ के लिए भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे रहे। उन्होंने अपने 2 ओवर में 28 रन दे दिए।