Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार की सुबह चौधे चरण के मतदान के लिये 299 मतदान केन्द्रो के 445 पोलिंग बूथो पर ईवीएम मशीन द्वारा मतदानकर्मियों ने मतदान कराया। वही मतदान केन्द्रों मे पोलिंग बूथों की सुरक्षा के लिये सेन्ट्रल फोर्स को मुस्तैद किया गया था जिसके चलते पार्टियों के नेताओं को बूथ के आस-पास नहीं थिरकने दिया गया तो वही प्रत्याशियों के एजेन्टों को पोलिंग बूथ के बाहर रखा गया।
वही सेन्ट्रल फोर्स की मुश्तैदी के चलते फर्जी वोट भी नही पड़ सके। वही क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान करने गये मतदाताओं के पास बीएलओ द्वारा दिये गये गये फोटो युक्त मतदाता पर्ची होने के बाद भी पहचान पत्र ना ले जाने की वजह से बूथों से बगैर मतदान किये बैरंग वापस होना पड़ा।छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।मतदान केन्द्रों पर बनी कोविड हेल्पडेस्कों पर तैनात कर्मचारियों ने मतदाताओं की स्कैनिंग व हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद ही बूथों के अंदर जाने दिया।
नये मतदाता बने युवाओं ने पूरे जोश के साथ किया मतदान
विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार मतदाता बने युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। बूथों पर सुबह से ही पहुंचकर युवा कतारों में लगे और मतदान किया। जब वोट डालकर बूथ से बाहर निकले युवा मतदाताओं मोहनलालगंज की सलोनी सक्सेना, साक्षी द्विवेदी, राखी मिश्रा, उतरावां के सैदापुर के आर्यन, अमन, अर्पित, आकांक्षा, कार्तिकेय मिश्रा और मोहनलालगंज के मधुर सिंह से उनकी राय सुमारी की गई तो बोले लोकतंत्र के इस महापर्व में आहुति दी है। अच्छे जनप्रतिनिधि और कल्याणकारी सरकार के गठन के लिए वोट किया है। पहली बार वोट डालने का मौका मिला। पहले से ही उत्साहित थे। सुबह उठकर दिनचर्या से निवृत होकर बूथ पर गए और जनतंत्र के इस महाकुंभ अपना योगदान किया।
दिव्यांगों व बुजुर्गो को नही मिली ट्राईसाइकिल
मोहनलालगंज विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर स्थानीय प्रशासन ने दिव्यांगों व बुजुर्गो के बूथों पर जाकर वोट डालने के लिये ट्राईसाइकिल की व्यवस्था नहीं की,जिसके चलते परिजनों को दिव्यांगो व बुजुर्गो को गोद में लेकर वोट डलवाना पड़ा।मोहनलालगंज के भट्टी बरकतनगर में पूर्ण रूप से दिव्यांग आशू तिवारी को पिता राकेश तिवारी अन्य परिजनों के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र के बूथ स०-223 पर लेकर गये, जहां ट्राईसाइकिल ना मिलने पर गोद में उठाकर बूथ के अंदर ले जाकर वोट डलवाया।
आदर्श माडल बूथों पर बने सेल्फी प्वाइंटों पर मोबाइल ना ले जाने देने पर युवा दिखे नाराज
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के मोहनलालगंज कस्बा के नवजीवन इंटर कालेज, भगवानपुर, निगोहा, गौरा, कनकहा, गोसाईगंज, नगराम में मतदान केन्द्रों पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंटों पर सुबह मतदान करने पहुंचे युवा, महिलाओं को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्मार्ट मोबाइल फोन मतदान केन्द्रों पर नहीं ले जाने दिया, जिसके चलते काफी सख्या में मतदाता सेल्फी प्वाइंटों पर फोटो नहीं खींच सके, जिसको लेकर नाराजगी जताते हुये अफसरों से शिकायत की तब जाकर कई घंटे बाद मतदाताओं को सेल्फी प्वाइंट तक मोबाइल ले जाने की इजाज़त मिली और युवाओ सहित महिलाओ ने सेल्फी प्वाइंटों पर जमकर फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर डाली।
ईवीएम मशीन खराब एक घंटे बाधित रहा मतदान
मोहनलालगंज कस्बे के नवजीवन इंटर कालेज में बने मतदान केन्द्र के बूथ सख्या-208 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तो कुछ देर बाद ईवीएम मशीन में खराबी आने से बाधित हो गया जिसके बाद मतदानकर्मियों ने उप निवार्चन अधिकारी डा०शुभी सिंह को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे इंजीनियर ने दूसरी ईवीएम मशीन लगायी,तब जाकर एक घंटे बाद मतदान शुरू हो सका।मोहद्दीनपुर गांव के मतदान केन्द्र के बूथ पर सही से प्रशिक्षण ना मिलने से मतदान कराने आये कर्मचारी वीवीपैड को काफी देर तक नहीं चालू कर पाये जिसके चलते मतदान काफी देर तक बाधित रहा,वही सिसेंडी मतदान केन्द्र पर सुबह आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, मतदाताओं में दिखी नाराजगी
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी से मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ी किसी का वोटर लिस्ट से नाम गायब रहा तो किसी का वोट आठ किलोमीटर दूर दूसरे गांव में वोटर लिस्ट में दिखा,तो काफी वोटरो के नाम भी लिस्ट से गायब रहे,जिसके चलते मतदान करने पहुंचे लोगों में काफी नाराजगी दिखी।मोहनलालगंज कस्बा निवासी मीना मिश्रा मतदान करने पहुंची तो पता चला उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया, शना निवासी मोहनलालगंज मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंची तो पता चला उनका वोट आठ किलोमीटर दूर परेहटा गांव के बूथ पर पड़ेगा,जिसके बाद वह भी मायूष होकर अपने घर लौट गयी।सिसेंडी गांव में पूरे परिवार का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब हो गया।
प्रशासन व पुलिस की मुश्तैदी से शातिपूर्ण रहा मतदान
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के सुशान्त गोल्फ सिटी, गोसाईगंज, नगराम, मोहनलालगंज, निगोहां थाना क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन व पुलिस की मुश्तैदी से चुनाव शांतिपूर्ण रहा, वही शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिंह, डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, गोसाईगंज एसीपी स्वाति चौधरी, मोहनलालगंज एसीपी विजय राज सिंह, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार पूरी तरह मुश्तैद रहे ओर क्षेत्र में भ्रमण कर पूरी नजर बनाये रखी,जिसके चलते मोहनलालगंज विधानसभा में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।