Monday, September 9, 2024
More
    Homeब्रेकिंग-न्यूज़जब कोलकाता पर चला था ब्लैक पर्ल पेले का जादू

    जब कोलकाता पर चला था ब्लैक पर्ल पेले का जादू

    कोलकाता। ऋषिकेश  मुखर्जी की क्लासिक कॉमेडी गोलमाल में उत्पल दत्त इंटरव्यू में अमोल पालेकर से ब्लैक पर्ल पेले के बारे में पूछते हैं तो उनका जवाब होता है कि सुना है कलकत्ता (कोलकाता) में करीब 30 . 40 हजार पागल उनके दर्शन करने आधी रात को दमदम हवाई अड्डे पहुंच गए थे।

    23 मई, 1998 की फाइल फोटो में, फुटबॉल सितारे अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना, बाएं, ब्राजील के पेले, केंद्र, और फ्रांस के मिशेल प्लाटिनी, पूर्वी फ्रांस के नैन्सी स्टेडियम में प्लाटिनी की जयंती के दौरान हाथ मिलाते हुए। (फ़ाइल फोटो )

    यह एक बानगी थी फुटबॉल के जादूगर पेले को लेकर फुटबॉलप्रेमियों की दीवानगी की। बात 1977 की है जब पेले पहली बार कोलकाता आए थे और पूरा शहर उनके रंग में रंग गया था। डिएगो माराडोना के खुदा के हाथ और लियोनेल मेस्सी की विश्व कप जीतने की अधूरी ख्वाहिश पूरी होने से बरसों पहले ब्राजील के इस धुरंधर ने बंगाल को इस खूबसूरत खेल का दीवाना बना रखा था।

    खचाखच भरे ईडन गार्डंस पर 24 सितंबर 1977 को न्यूयॉर्क कोस्मोस के लिये मोहन बागान के खिलाफ खेलने वाले तीन बार के विश्व कप विजेता पेले क्लब के खिलाडयों के हुनर के कायल हो गए थे। ईस्ट बंगाल के बढते दबदबे से चिंतित मोहन बागान ने फुटबॉल के इस किंग को गोल नहीं करने दिया और लगभग 2 .। से मैच जीत ही लिया था लेकिन विवादित पेनल्टी के कारण स्कोर 2 . 2 से बराबर हो गया।

    सॉकर खिलाड़ी नेमार, बाएं, और ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल के दिग्गज पेले, सैंटोस, ब्राज़ील में टीम की शताब्दी वर्षगांठ समारोह के दौरान एक हंसी साझा करते हुए (फ़ाइल फोटो )

    कोच पी के बनर्जी ने गौतम सरकार को पेले को रोके रखने का जिम्मा सौंपा था और अपने ड्रीम मैच में सरकार ने कोई कसर नहीं रख छोड़ी। मोहन बागान ने शाम को पेले का सम्मान समारोह रखा जहां उन्हें हीरे की अंगूठी दी जानी थी लेकिन ब्लैक पर्ल की रूचि खिलाडयों से मिलने में ज्यादा थी।

    गोलकीपर शिवाजी बनर्जी सबसे पहले उनसे मिले। जब छठे खिलाड़ी के नाम की घोषणा हुई तो कई लोगों से घिरे पेले बैरीकेड के बाहर आये और उस खिलाड़ी को गले लगा लिया। सरकार ने 45 बरस बाद भी उन यादों को ताजा रखा है। उन्होंने कहा , तुम 14 नंबर की जर्सी वाले हो जिसने मुझे गोल नहीं करने दिया। मैं स्तब्ध रह गया।

    उन्होंने कहा , चुन्नीदा (चुन्नी गोस्वामी) भी मेरे पास खड़े थे जिन्होंने यह सुना। उन्होंने मुझसे कहा कि गौतम अब फुटबॉल खेलना छोड़ दो। अब यह तारीफ सुनने के बाद क्या हासिल करना बचा है। यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। वाकई।

    यह मैच कोलकाता मैदान के मशहूर फुटबॉल प्रशासक धिरेन डे के प्रयासों का नतीजा था जो उस समय मोहन बागान के महासचिव थे। सरकार ने कहा , मैं विश्वास ही नहीं कर पाया जब धिरेन दा ने हमसे कहा कि पेले हमारे खिलाफ खेलेंगे। हमने कहा कि झूठ मत बोलो लेकिन बाद में पता चला कि यह सही में होने जा रहा है। हमारी रातों की नींद ही उड़ गई।

    तीन हफ्ते पहले ही से तैयारियां शुरू हो गई थी। उस मैच में पहला गोल करने वाले श्याम थापा ने कहा , पेले के खिलाफ खेलने के लिये ही मैं ईस्ट बंगाल से मोहन बागान में आया। इस मैच ने हमारे क्लब की तकदीर बदल दी।

    मोहन बागान ने इस मैच के चार दिन बाद आईएफए शील्ड फाइनल में ईस्ट बंगाल को हराया। इसके बाद रोवर्स कप और डूरंड कप भी जीता। सात साल पहले पेले दुर्गापूजा के दौरान फिर बंगाल आये लेकिन इस बार उनके हाथ में छड़ी थी। बढती उम्र के बावजूद उनकी दीवानगी जस की तस थी और उनके मुरीदों में प्रिंस आफ कोलकाता सौरव गांगुली भी शामिल थे।

    गांगुली ने नेताजी इंडोर स्टेडियम पर पेले के स्वागत समारोह में कहा था , मैने तीन विश्व कप खेले हैं और विजेता तथा उपविजेता होने में काफी फर्क होता है। तीन विश्व कप और गोल्डन बूट जीतना बहुत बड़ी बात है।

    पेले ने कहा था , मैने भारत आने का न्योता स्वीकार किया क्योंकि मुझे यहां के लोग बहुत पसंद है। उन्होंने जाते हुए यह भी कहा था , अगर मैं किसी तरह से मदद कर सकूं तो फिर आऊंगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular