Sunday, October 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशडीजे बजाने से रोका, तो दबंगों ने घर में घुसकर फूंक दी...

    डीजे बजाने से रोका, तो दबंगों ने घर में घुसकर फूंक दी मेजर की कार

    लखनऊ । गोमतीनगर विशालखंड में जन्मदिन की पार्टी में तेज संगीत बजा रहे युवकों को टोकने पर सोमवार तड़के घर में घुसकर दबंगों ने सेना के मेजर की कार फूंक दी। कार में आग लगाए जाने की सूचना मेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी थी। फायर स्टेशन से पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। मेजर की तहरीर पर गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विशालखंड 2/103 निवासी मेजर अभिजीत सिंह सूडान में तैनात हैं। पिता वीके सिंह की तबीयत खराब होने के चलते इन दिनों छुट्टी पर आए हुए हैं। मेजर के मुताबिक घर के पास ही होटल मिलानो एण्ड कैफे है। चार दिन से रोज रात में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। रविवार रात यहां जन्मदिन की पार्टी के दौरान तेज आवाज में गाने बजाया जाने लगा तो अभिजीत ने होटल संचालक शिवम सिंह से बंद करने के लिए कहा। जब साउंड बंद नहीं हुआ तो उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पीआरवी की टीम पहुंच गई। पुलिस कर्मियों के कहने पर डीजे बंद कर दिया गया। मेजर अभिजीत का आरोप है कि जब डीजे बंद करने के लिए मना करने गए थे तो होटल संचालक शिवम सिंह ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा घर हमें पता है। पुलिस में शिकायत करना तुम्हें बहुत भारी पड़ेगा।

    मेजर के मुताबिक पुलिस के हस्तक्षेप के बाद डीजे बंद हो गया था। जिसके बाद वह सो गए थे। रात करीब तीन बजे उन्हें घर के बाहर आवाज सुनाई पड़ी। बाहर निकले तो कार धूं-धूंकर जल रही थी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सीसी फुटेज में सात-आठ युवक घर के बाहर खड़े नजर आए हैं, जिसमें से दो युवक गेट फांद कर पोर्टिको में पहुंचे। जहां डीजल छिड़क कर कार में आग लगा दी। इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि मेजर अभिजीत के फोन करने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। छानबीन में घर से प्लास्टिक का डिब्बा और रॉड मिली है। आरोपियों ने शीशे तोड़ने के बाद कार में आग लगाई थी।

    नशे में धुत थे आरोपी, टोकने पर रच डाली साजिश

    एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने बताया कि मेजर के घर हुई वारदात से जुड़ी फुटेज निकाल कर आरोपियों की पहचान की गई। सोमवार शाम हुसैनगंज के होटल पार्क इन से मिलानो होटल संचालक प्रतापगढ़ सदर निवासी शिवम प्रताप सिंह, उसका भाई शुभम प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ मान्धाता निवासी ऋषभ सिंह, जौनपुर केराकत निवासी कृष्णा और रायबरेली सलोन निवासी सौरभ श्रीवास्तव को पकड़ा गया। पूछताछ में शिवम ने बताया कि रात में उसने दोस्तों संग पार्टी में शराब पी थी।

    जिसके बाद तेज आवाज में गाने बजा कर वह लोग डांस करने लगे। इस बीच मेजर अभिजीत ने आकर गाने बंद करने के लिए कहा। यह बात शिवम व उसके साथियों को नगवार गुजरी। आरोपियों ने मेजर को सबक सिखाने के इरादे से घर में घुस कर कार फूंक दी। एडीसीपी ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular